भोपाल, 30 अगस्त. पिपलानी थाना क्षेत्र स्थि जेके रोड पर गुरुवार देर रात एक बाइक चालक ने सायकिल सवार होमगार्ड सैनिक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अश्वनी पयासी (57) नरेला जोड़ स्थित देव माता अस्पताल के पास अयोध्या नगर में रहते थे और होमगार्ड सैनिक थे. इन दिनों वह 74 बंगला में रहने वाले एक पूर्व मंत्री के बंगले पर ड्यूटी कर रहे थे. गुरुवार को अश्वनी सायकिल लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर लौट रहे थे. रात करीब 11 बजे वह जेके रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचे, तभी एक बाइक चालक ने उनकी सायकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अश्वनी सायकिल समेत गिरकर घायल हो गए. राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
You May Like
-
7 months ago
मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर लू चलने के आसार