जिले में पुलिस ने की प्रभावी कॉम्बिंग गश्त

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 74 बदमाशों को पकड़ा, एसपी ने कहा जारी रहेंगे गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम

 

नवभारत न्यूज़

बड़वानी. पुलिस ने जिले में एक व्यापक और प्रभावी कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया। जिसे पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में चलाया गया। इस गश्त में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के 400 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे से सुबह 5 बजे तक उक्त कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने 74 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें 19 स्थाई फरारी वारंटी और 55 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ा।

गश्त के दौरान पुलिस ने विभिन्न अपराधों में फरार अपराधियों, लिस्टेड गुण्डों, निगरानी बदमाशों और संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाशों की जांच की। कुल 143 लिस्टेड गुण्डों, 56 निगरानी बदमाशों और 31 संपत्ति संबंधी अपराधियों व 5 जिला बदर कुल 235 बदमाशों को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध शराब जब्त की। जिसकी कीमत 6000 रूपए बताई गई है। वहीं अवैध पशु परिवहन करते धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम में 110 पशु (भैंसे) व 6 आयसर वाहन जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को ई-रक्षक एप से सर्च किया गया।

 

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।

Next Post

शेयर बाजार नये शिखर पर

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 30 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी फेड रिज़र्व के सितंबर से ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार […]

You May Like