कल शाम आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी

जबलपुर: रमनगरा जलशोधन संयंत्र में स्थापित 500 केडब्लू पंप का 600 एमएम ब्यास वाल्व बदलने का काम होना है जिसके चलते कल  सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी और आधे शहर को पीने का पानी नहीं मिलेगा हालांकि नगर निगम ने दावा किया है कि टैंकरों के जरिए   प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति होगी।नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 27 जून गुरूवार को नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एमएलडी रमनगरा जलशोधन संयंत्र में स्थापित 500 केडब्लू पंप का 600 एमएम ब्यास वाल्व बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते क 27 जून को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।  उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, एमआईसी सदस्य जलप्रभारी दामोदर सोनी, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।
यहां जलापूर्ति होगी प्रभावित
संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियों क्रमश: बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राईट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टैरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन उच्चस्तरीय टंकियों से सायंकालीन जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी।
 टंकियों की होगी सफाई: आज से 10 तक नहीं आएंगे नल
उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई कार्यो के कारण आज से 10 जुलाई तक सायंकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से अवरूद्ध रहेगी। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार नगर में स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई का अतिमहत्वपूर्ण कार्य तिथिवार किया जाना है, जिसमें 26 जून मेडिकल टंकी, ग्वारीघाट टंकी, एवं टाउन हॉल टंकी, 27 जून को बिड़ला धर्मशाला टंकी, ललपुर परिसर टंकी एवं मदार छल्ला टंकी, 28 जून को त्रिपुरी टंकी, बादशाह हलवाई मंदिर टंकी, एवं दंगल मैदान टंकी, 29 जून को वेदी नगर टंकी, भीम नगर टंकी, एवं भानतलैया टंकी, 1 जुलाई को गुलौआ टंकी, गुप्तेश्वर टंकी, सिद्धबाबा टंकी, सम्प 2 जुलाई को मदर टेरेसा टंकी, शारदा नगर टंकी, एवं करिया पाथर टंकी, सम्प, 3 जुलाई को मनमोहन नगर टंकी, एस.बी.आई. टंकी एवं भोला नगर टंकी, 4 जुलाई को लेमा गार्डन टंकी, हाथीताल टंकी एवं लक्ष्मीपुर टंकी, 5 जुलाई को आनंद नगर टंकी, कटंगा टंकी, एवं कोतवाली टंकी, 6 जुलाई को मोतीनाला टंकी, सिविल लाईन टंकी एवं मिल्क स्कीम टंकी, 8 जुलाई को फूटाताल टंकी, सर्वोदय टंकी एवं किलकारी गार्डन टंकी, 9 जुलाई को श्रीनाथ टंकी, रामेश्वरम टंकी एवं पी.एस.एम. टंकी, एवं 10 जुलाई को राजीव नगर टंकी बाबा की कुटिया, राईट टाउन टंकी, एवं भॅंवरताल टंकी आदि उक्त तिथियों को टंकियों से शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से अवरूद्ध रहेगी।

Next Post

छिटपुट बारिश बढ़ा रही उमस-बेचैनी

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मानसूनी गतिविधियां धीरे-धीरे सक्रिय हो रही है। शहर में छिटपुट बारिश उमस के साथ बेचैनी बढ़ा रही है। मंगवार को सुबह से धूप निकली रही। दिन भर सूर्यदेव  तमतमाये रहे बीच बीच में धूप और सूरज […]

You May Like