सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत
टीम ने सीधे निगम के लोक निर्माण विभाग पहुंच दस्तावेज किए जब्त
नवभारत न्यूज
रतलाम। शहर में हो रहे सडक़ों के निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं। शहर के बाजारी क्षेत्र बनाई गई सडक़ों को लेकर लोकायुक्त उज्जैन को घटिया निर्माण की शिकायत की गई। इस पर गुरूवार को लोकायक्त टीम उज्जैन ने निगम के लोक निर्माण विभाग पहुंचकर दस्तावेज जब्त किए।
राजीव गांधी सिविल सेंटर के प्लाटों की रजिस्ट्री के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम गुरूवार को फिर रतलाम नगर निगम कार्यालय पहुंची। इस बार लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में आई टीम ने शहर में बनी सडक़ों की जांच शुरू की हैं। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को रतलाम में गणेश देवरी, चांदनी चौक, घांस बाजार, शमशान रोड सहित कुछ मार्गों पर बनी सडक़ों को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सडक़ें घटिया क्वालिटी से निर्मित होकर समय से पहले ही उखडऩे लगी हैं। इस शिकायत के संबंध में एसपी के निर्देश पर टीम रतलाम पहुंची।
मेजरमेंट बुक सहित दस्तावेज जब्त
लोकायुक्त टीम ने लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में नगर निगम से सडक़ निर्माण सं संबंधित फाईलें देखी और आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मेजरमेंट बुक की भी फोटोकॉपी ली गई हैं। लोकायुक्त टीम ने नगर निगम में मौजूद उपयंत्रियों से भी आवश्यक जानकारी ली।
अभी जांच की जा रही
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि अभी शिकायत की जांच चल रही हैं। जो तथ्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सडक़ अभी गारंटी पीरियड में है और शिकायत के अनुसार वह उखडऩे लगी हैं। जांच में हम देख रहे है कि इस संबंध में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की गई हैं। यदि वांछित कार्रवाई नहीं हुई है तो कौन अधिकारी दोषी हैं। इस पर भी जांच की जा रही हैं।