बारिश से मौसम में आई नमी, स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

झाबुआ। जिले में इन दिनों रूक-रूककर वर्षा का दौर जारी है। 28 अगस्त को भी दिनभर मौसम सर्द रहने के साथ अब पूरी तरह से ठंडक घुल गई है। यह मौसम फसलों के लिए अनुकूल होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोग सर्दी-जुखाम, बुखार से ग्रसित हो रहे है। इसके साथ ही उल्टी, दस्त का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। इस तरह के मरीज इन दिनों जिला चिकित्सालय में अधिक आ रहे है। जिला मुख्यालय पर बुधवार को सुबह से ही मौसम मंें ठंडक घुली रहने के साथ रूक-रूककर बारिश होती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 656.2 मिमी अर्थात करीब 26 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। ग्रामीण अंचलों में मक्का की फसलों से पैदावार शुरू होने के साथ कपास और सोयाबीन की फसले भी बड़ी होने लगी है। किसान वर्ग खेती बाड़ी कार्य में जुटे हुए है। गणेशोत्सव के पूर्व बाजारांे में ककड़ी, भुट्टों की आवक शुरू होने के साथ किसान ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों से पहली आवक के बाद नवाई की रस्म भी कर रहे है। वहीं मौसम सर्द होने से जिला चिकित्सालय में इन दिनों सर्दी, जुखाम, बुखार, उल्टी-दस्त के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इन बीमारियों के प्रतिदिन 250-300 रोगियों का पंजीयन हो रहा है।

28 झाबुआ-5- पंजीयन के लिए अस्पताल में मरीजों की भीड

Next Post

कलेक्टर ने टीम सुपर- 8 को पुरस्कृत कर भेंट की पारितोषिक राशि

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ जिले के “वेस्ट से वेल्थ” अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख कर प्रशंसा की थी। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले […]

You May Like