गीता जयंती पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े प्रसंगों पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
9 ,10 ,11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा धार्मिक आयोजन
उज्जैन: पाश्चात्य संस्कृति में रचने बसने लगी युवा पीढ़ी को धीर वीर गंभीर बनाने, धार्मिक साहित्य से लेकर इतिहास तक से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार एक और नवाचार करने जा रही है, इसके लिए महाकाल की नगरी एवं भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा.भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण ने ऋषि सांदीपनि गुरु के आश्रम से शिक्षा प्राप्त की थी. भ्राता सुदामा एवं मित्र सुदामा के साथ 64 दिन तक जिस प्रकार से 16 कलाओं में वह निपुण हुए उनसे जुड़े प्रसंगों को देश और दुनिया तक गीता महोत्सव के माध्यम से ले जाया जाएगा.
9-10-11 दिसंबर को गीता महोत्सव
नवभारत से विशेष चर्चा में उज्जैन इस्कॉन के पीआरओ पंडित राघव दास ने बताया कि 9, 10 और 11 दिसंबर को वृहद स्तर पर गीता जयंती का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की परिकल्पना अनुसार यह आयोजन इस्कॉन से लेकर कालिदास अकादमी तक किया जाएगा.
2017 में की थी परिकल्पना
इस्कॉन मंदिर की उज्जैन में स्थापना करने वाले स्वामी भक्ति चारू जी महाराज से वर्ष 2017 में एक धार्मिक आयोजन के तहत डॉ मोहन यादव की भेंट हुई थी. उस दौरान भगवान श्री कृष्ण से लेकर श्रीमद् भागवत गीता के धार्मिक प्रसंग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आयोजन करने पर चर्चा हुई थी ,फिर कोरोना काल आ गया और भक्ति चारू जी महाराज का दुखद निधन अमेरिका प्रवास के दौरान हो गया.
डॉ यादव ने तय किया आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब इस्कॉन मंदिर आए तो उन्हें एक बार फिर दिवंगत भक्ति चारू जी महाराज से की गई चर्चा याद आ गई और उन्होंने पीआरओ पंडित राघव दास जी से गीता महोत्सव के संबंध में योजना बनाने के लिए कहा और देखते ही देखते तिथि तय हो गई।
शिक्षा विभाग और इस्कॉन
भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंग, श्रीमद् भागवत गीता के महत्त्व और उज्जैन में 64 दिवस तक भगवान द्वारा किए गए अध्ययन प्रतियोगिता का मूल विषय रहेगा. जिसमें भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के मूल्य आधारित जीवन प्रसंग और उनकी लीलाओं का चित्रण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को करना होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग और इस्कॉन मिलकर यह प्रतियोगिता आयोजित कराएगा.
समापन में आएंगे मुख्यमंत्री
नवभारत से चर्चा में उज्जैन इस्कॉन के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्री राम तिवारी को आयोजन की कमान सौंपी गई है और समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री पुरस्कार भी करेंगे।कालिदास अकादमी में होगा आयोजन