कलेक्टर ने टीम सुपर- 8 को पुरस्कृत कर भेंट की पारितोषिक राशि

झाबुआ। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ जिले के “वेस्ट से वेल्थ” अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख कर प्रशंसा की थी। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने वाली टीम सुपर 8 को 10 हजार रुपये की पारितोषिक राशि से पुरस्कृत किया है। कलेक्टर ने टीम सुपर-8 से कहा कि अब आपके कंधो पर जिम्मेदारी बढ़ गयी है, इसी तरह कार्य करते हुए जिले में “वेस्ट से वेल्थ” के प्रति जागरुकता बढ़ा कर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों में “वेस्ट से वेल्थ” से प्रेरित कलाकृतियों को प्रदर्शित कर जागरुकता लायी जा सकती है। इस दौरान जिपं सीईओं जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम, सीएमओ संजय पाटीदार एवं टीम सुपर- 8 उपस्थित थी।

कौन है झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर-8

गार्डन की समस्त कलाकृति एवं संपूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई मित्रो द्वारा ही अपनी मेहनत से तैयार किया। जिसे कलेक्टर द्वारा झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर 8 नाम दिया गया हैं। जिसमे मुख्य रूप से मुख्य नपा अधिकारी के निर्देशन में कमलेश जायसवाल एवं टोनी मलिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक द्वारा अपने निर्देशन में व्यक्तिगत रूचि के साथ किया, डिज़ाइन का कार्य सचिन कालिया सफाई जमादर एवं नितेश रमेंश द्वारा, वेस्ट मेटेरियल एकत्रित कमलेश मन्नु सफाई जमादार, महेश बाबुलाल सफाई जमादार एवं अर्जुन सोहन जनसंरक्षक द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड एवं अन्य स्थलो से वेस्ट समाग्री एकत्रित करण का कार्य किया गया और अंतिम रूप देने एवं रंगाई कार्य एवं पेन्टींग कार्य विजय बाबुलाल एवं विजय धुलिया द्वारा किया गया।

28 झाबुआ-8- कलेक्टर के साथ टीम

Next Post

सात सौ करोड़ के अस्पताल में मेडिकल-वेस्ट का पहाड़

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खतरनाक वेस्ट का ट्रेचिंग-ग्राउंड,क्या अस्पताल में गार्बेज ट्रीटमेंट के लिए अलग से आईएएस की जरूरत?   नवभारत न्यूज खंडवा। पांच सौ करोड़ की मेडिकल कालेज व अस्पताल बिल्डिंग और दो सौ करोड़ के महंगी जांच मशीनें सरकार […]

You May Like