इराकी आतंकवादी समूह ने इजरायल के हाइफा पर ड्रोन हमले का किया दावा

बगदाद, (वार्ता) इराक के एक शिया मिलिशिया समूह ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने उत्तरी इज़रायल के हाइफ़ा में एक “महत्वपूर्ण स्थल” पर ड्रोन हमला किया था।

मिलिशिया ने कहा कि सोमवार शाम को हमला “गाजा पट्टी के लोगों के साथ एकजुटता में” किया गया।थ समूह ने “दुश्मन के गढ़ों” को निशाना बनाना जारी रखने का संकल्प लिया। बयान में लक्षित स्थल या किसी भी हताहत के बारे में विवरण नहीं दिया गया।

उधर, इज़रायली अधिकारियों ने अभी तक कथित हमले पर टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर, 2023 को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष की शुरुआत के बाद से इराक के इस्लामिक प्रतिरोध ने गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन दिखाने के लिए इस क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी लक्ष्यों पर कई हमले किए हैं।

 

Next Post

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करवा कर ममता ने किया मानवता को शर्मसारः नड्डा

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस की ओर से […]

You May Like