- हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
- मोबाइल के सीडीआर से मिलेगा सुराग
भोपाल, 27 अगस्त. बिलखिरिया स्थित आरटीओ कार्यालय के पास झाडिय़ों से बरामद हुए युवक के शव की पहचान कर ली गई है. अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गला रेतकर और सिर पर पत्थर मारकर हत्या की थी. मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई जा रही है, जिसके उसकी टावर लोकेशन का पता चल सकेगा. साथ ही यह भी मालूम होगा कि आखिरी बार उसकी किन लोगों से बातचीत हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब सवा दो बज बिलखिरिया पुलिस ने कोकता ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास झाडिय़ों से एक युवक की लाश बरामद की थी. अज्ञात आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर और सिर में पत्थर मारकर हत्या की थी. उसके बाद लाश आरटीओ कार्यालय के सर्विस रोड के पीछे झाडिय़ों में फेंक दी थी. मृतक की तलाशी में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. इस पर पुलिस ने शव मिलने की सूचना, मृतक का हुलिया समेत अन्य जानकारी सभी थानों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित की. उसके बाद एक छावनी पठार में रहने वाले एक परिवार ने पुलि से संपर्क किया. उसके बाद मृतक की पहचान सुपियार शिल्पी (22) निवासी छावनी पठार के रूप में हुई. सुपियार अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था और मिस्त्री का काम करता था. उसकी दो बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है, जबकि सुपियार सबसे छोटा था. शनिवार सुबह निकला था घर से मामले की जांच कर रहे एसआई मुन्नालाल दुबे ने बताया कि शनिवार 24 अगस्त की सुबह करीब दस बजे सुपियार काम पर जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई थी. सोमवार को आरटीओ के पास बस स्टैंड के पीछे से दुर्गंध आने पर लोगों ने देखा तो उसका शव पड़ा मिला. मृतक का मोबाइल नंबर मिला है, जिसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है. उसके बाद पता चल पाएगा कि घर से निकलने के बाद वह किन लोगों के संपर्क में रहा. प्रारंभिक पूछताछ में किसी से विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है.