जबलपुर: मझौली थाना क्षेत्र में डीजे बंद नहीं करने पर उपजे विवाद पर एक बदमाश ने युवक पर डंडे से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सुशील गोंड़ 24 वर्ष निवासी धनाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजदूरी करता है। छट का त्यौहार की खुशी मे चन्नू गोंड़ के घर के सामने डीजे लगाया था गांव का गंगू गोंड़ आया बोला डीेजे बंद करो शोर हो रहा है तो उसने कहा कि थोडी देर में बंद कर देगें। इसी बात पर गंगू ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। इसके बाद डंडा से हमलाकर सिर में गंभीर चोट पहुंचा दी।