दतिया। पहूज नदी का जल स्तर बढ़ने से भांडेर-मोठ का सम्पर्क कट गया है। बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के चलते नदी का जल स्तर बढ़ा है। भांडेर मोठ रोड पर बना रपटा डूब गया है। लोगों को अब 40 किलोमीटर का लम्बा चक्कर लगाना होगा। भांडेर पुलिस ने रपटा के दोनों ओर बैरीकेड्स लगाकर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है।
You May Like
-
5 months ago
झमाझम बारिस से धान की रोपाई में जुटे किसान