6वीं अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए दो खंडों की कार्यवाही होगी प्रकाशित
ग्वालियर: माधव प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने स्प्रिंगर नेचर के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 6वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए दो खंडों की कार्यवाही प्रकाशित की जाएगी। यह सम्मेलन 26-27 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसमें भागीदारी ऑनलाइन और इन-पर्सन दोनों तरीकों से हो सकेगी।यह सम्मेलन अपने आप में अद्वितीय होगा, जहां इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए सतत और नवाचारी समाधानों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन को आईईईई पावर एवं एनर्जी सोसाइटी, मल्टीडिसिप्लिनरी लर्निंग एवं रिसर्च क्लब,एमआईटीएस, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, और सॉफ्ट कंप्यूटिंग रिसर्च सोसाइटी द्वारा तकनीकी रूप से प्रायोजित किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपने विचारों और नवीनतम शोध को साझा कर सकें।इस सम्मेलन में भाग लेने वाले विशेषज्ञों को विश्व स्तरीय मुख्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा, और यहां प्रस्तुत किए गए सभी शोध पत्र गहन समीक्षा के बाद ही शामिल किए जाएंगे।इस अवसर पर एमआईटीएस, ग्वालियर के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन और सम्मेलन के संयोजक डॉ. मंजरी पंडित ने कहा, स्प्रिंगर नेचर के साथ यह अनुबंध हमारी यूनिवर्सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इससे हमारे शोधार्थियों और अकादमिक जगत को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलेगी।सम्मेलन की कार्यवाही स्प्रिंगर बुक सीरीज अल्गोरिथ्म्स फॉर इंटेलीजेंट सिस्टम्स में प्रकाशित की जाएगी, जो इस आयोजन के महत्व को और बढ़ाएगी। इस अनुबंध के तहत प्रकाशित होने वाले खंडों में शामिल शोध पत्रों को व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त होगी, जो सम्मेलन के प्रतिभागियों और शोधकर्ताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।एमआईटीएस, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्वालियर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है और यह उम्मीद की जा रही है कि यह सम्मेलन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेगा।यह जानकारी डॉ निखिल पालीवाल एवं एमआईटीएस डीम्ड यूनिवर्सिटी ग्वालियर के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने दी।