फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 5 पकड़े

कम्प्यूटर व मोबाइल सहित पॉच लाख से अधिक का माल जप्त
ग्वालियर: क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 5 सट्टेबाजों को पकड़कर उनसे कम्प्यूटर व मोबाइल सहित पॉच लाख से अधिक का माल जप्त किया है। सटोरियों के पास से मिले मोबाइल व नोटबुक में लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान कमला बिल्डिंग तानसेन नगर में कार्यवाही हेतु भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा कमला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 के अंदर जाकर देखा तो कमरे में 5 व्यक्ति लेपटॉप व मोबाइल चलाते हुये दिखेे जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा पॉचों व्यक्तियों को कमरे में ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम जतिन कुमार, मुनीष वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शारिक बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों के पास से मिले लेपटॉप व मोबाइल फोन को खोलकर चेक किया तो उनमें क्रोम ब्राउजर पर 100 पेनल.कॉम बेटिंग साइट खुली हुई मिली, जिसमें ऑनलाइन क्लाइंट जुडे हुये थेे एवं लेनदेन संबंधी लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से सट्टे के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने 100 पेनल डॉट कॉम बेटिंग साइट में गेमिंग आईडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गेमों में क्लाइंट को जोड़कर हारजीत का दाब लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाना बताया।

पुलिस टीम को कमरे से एचपी के 2 कम्प्यूटर मय 2 कीबोर्ड, 2 माउस, 1 एडाप्टर, 1 लेपटॉप, विभिन्न कंम्पनी के 13 मोबाइल मय 4 चार्जर, 1 जिओ वाईफाई राउटर, 3 एक्सटेंशन बोर्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, चैकबुक, बैंक पासबुक, 4 नोटबुक जिसमें लेनदेन संबंधी हिसाब किताब लिखा हुआ मिला, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये सटोरियों के द्वारा ऑनलाईन गेमिंग में सट्टा लगवाकर संगठित तरीके से सट्टा खिलवाये जाने के कारण आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व 112 बीएनएस, 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये सटोरियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उन्होने बताया कि जोंटी उर्फ करन राठौर निवासी फ्लैट नंबर 201 कमला रेसीडेन्सी तानसेन नगर के लिये वह ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे जिसके एवज में वह उन्हे 40 हजार रूपये प्रतिमाह देता था। जांटी उर्फ करन राठौर कभी-कभी आकर हिसाब लेकर जाता था। पुलिस टीम द्वारा फ्लैट मालिक जांटी उर्फ करन राठौर की तलाश की जा रही है।
पकड़े गये सटोरियेः
जतिन कुमार पुत्र सतपाल निवासी शक्ति नगर, बक्शी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
मुनीष वर्मा पुत्र बूटीराम वर्मा निवासी शक्ति नगर, बक्शी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
राजेश कुमार पुत्र शिवलाल महाजन निवासी मण्डलीक नगर फेस 02, जानीपुर जम्मू एंड कश्मीर।
अनिल कुमार पुत्र बिट्टू कुमार निवासी राजपुरा शक्ति नगर, बक्शी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद शरीक निवासी ओल्डसिटी चार मीनार हैदराबाद, तेलंगाना।

Next Post

एमआईटीएस और स्प्रिंगर नेचर के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 6वीं अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए दो खंडों की कार्यवाही होगी प्रकाशित ग्वालियर: माधव प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने स्प्रिंगर नेचर के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 6वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के […]

You May Like