दतिया: सेवड़ा से इंदरगढ़ आते समय भगुआपुरा के दो किलोमीटर पहले मेंन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मौत हो गई। वहाँ से गुजर रहे सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर उसको देखा एवं सभी आसपास के थानों पर सूचना दी।
उसकी गाड़ी की प्लेट से नंबर डालकर उसकी जानकारी कर उसके घर वालों को सूचना दी गई है।