क्षेत्र में चोरी एवं गृहभेदन की शिकायते नही आनी चाहिये : डॉ.रविन्द्र वर्मा 

* पुलिस कप्तान ने क्राइम मीटिंग में की अपराधों की समीक्षा

– विगत माह के कार्यवाहियों की समीक्षा कर आगे के लिये बनाई कार्ययोजना

नवभारत न्यूज

सीधी 23अगस्त। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति जानने विगत माह की कार्यवाहियों का जायजा लेने के लिये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 23 दिसंबर को किया गया। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट एवं प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक आशुतोष द्विवेदी एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा माह में आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र तैयार रहने एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर पूर्व के लंबित अपराधों का तथा वर्तमान में पंजीबद्ध हो रहे अपराधों का त्वरित निराकरण कर अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कई बिंदुओं पर विशेष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मानसून का आगमन हो चुका क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की शिकायते आ रही है। अगर इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित राजस्व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शिकायतो का निराकरण करें। अगर क्षेत्र में कोई शांति व्यवस्था में विघ्न पैदा करता है तो उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। महिला संबंधी शिकायत एवं अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन में अभी तक हम उत्कृष्टतम स्थान पर रहे है इसलिये सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। क्षेत्र में चोरी एवं गृहभेदन की शिकायते नही आनी चाहिये इसके लिये सतत क्षेत्र का भ्रमण करते रहे एवं पूर्व से पंजीबद्ध चोरी के अपराधों में जेल से रिहा, चोरी के आरोपियों की पता तलाश कर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखे, साथ ही अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाये, आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाये। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में थाना प्रभारी स्वयं रूचि लेकर त्वरित एवं प्रभावी विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करें।गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित की जाकर गोष्ठी का समापन किया गया ।

Next Post

मनासा में 26 अगस्त सोमवार को मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी - परशुराम सेना मनासा

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *वर्षों में बना संयोग, 26 अगस्त को हे उदय तिथि, एवं दोपहर में लगेगा रोहणी नक्षत्र- ज्योतिषाचार्य डॉ. यशवंत व्यास*   *नवभारत न्यूज़* मनासा। भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा एवं उनकी शिक्षा नगरी उज्जैन सांदीपन […]

You May Like