धर्मशाला में अश्विन ने गुरु कुबंले को पीछे छोड़ा

धर्मशाला 09 मार्च (वार्ता) भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को धर्मशाला के मैदान पर अपने सौवें टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर इस मुकाम पर यह कारनामा करने वाला दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इसके अलावा उन्होने एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने आदर्श अनिल कुबंले को भी पीछे छोड़ दिया।

अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैड को पारी और 64 रन से हरा दिया।

अश्विन के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट था जिसमें उन्होने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट लिये।

उनके टेस्ट करियर का यह 36वां मौका था जब उन्होने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिये है।
इससे पहले पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले यह कारनामा 35 बार दोहरा चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन इसके अलावा 100वें टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भी चौथे गेंदबाज हैं।
उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न ने ही ऐसा किया था।
अगर कुल विकेटों की भी बात करें तो धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अश्विन के 516 टेस्ट विकेट हो गए हैं।

अश्विन ने मैच के बाद कहा “मैं बहुत खुश हूं, मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, इसके बारे में बता नहीं सकता।
बहुत कुछ हुआ, 100वें टेस्ट के बारे में बहुत सारी बातें हुईं।

अभिभूत हूं, टेस्ट जीतो और विकेट लो, एक गेंदबाज को अपने जीवन में इससे ज्यादा और क्या चाहिये।

श्रृंखला के दौरान मैने अलग अलग एक्शन, गति से गेंदबाजी करने की कोशिश की और सफलता भी मिली।

Next Post

बामनिया पुलिस ने जप्त की लाखों की अवैध शराब 

Sat Mar 9 , 2024
झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी पीएल कुर्वे व एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर व चौकी प्रभारी अशोक बघेल द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम चित्तोडीरूंडी के […]

You May Like