यादव का पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सिंह ने माना आभार

भोपाल, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगाते दी हैं। सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के देवसर तहसील के 142 ग्रामों में दावयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जिसकी लागत 1320.14 करोड़ रूपये, जिससे 32,125 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान की है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक, महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिससे सिंगरौली जिले का विकास होगा।

Next Post

वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराने 14 सितम्बर से शुरू होंगी ट्रेनें

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन’ योजना का आगामी शयड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा […]

You May Like