खरपतवार नष्ट करने के लिए बनाया मोटरसाइकिल से देसी जुगाड़ 

बागली-आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। यह बात सही साबित हो रही है। बेहरी क्षेत्र से जुड़े किसान परिवार हमेशा कुछ ना कुछ जुगाड़ करते रहते हैं। खरीब फसल में मौसम आधारित मजदूरी रहती है मौसम बिगड़ जाने पर मजदूर घर वापसी हो जाते हैं ।ऐसे में खेतों के काम अधूरे रह जाते हैं। वर्तमान में सोयाबीन फसल 15 से 20 दिन की हो गई है और उनमें सोयाबीन पौधे के साथ-साथ अन्य खरपतवार भी दिखाई दे रही है। पुरानी परंपरा अनुसार बैल जोड़ी से खेतों में डोरै निकल जाते थे। लेकिन एक साथ सभी को काम आने पर बैल जोड़ी मिलना और मजदूर मिलना आसान नहीं रहता। ऐसी स्थिति में बेहरी के युवको ने पल्सर मोटरसाइकिल पर देसी जुगाड़ करते हुए पतले टायर की मदद से चार डोरे बना लिए हैं ।जो मिट्टी चढ़ाने के साथ-साथ खरपतवार भी नष्ट कर रहे हैं। हालांकि देसी जुगाड़ में सावधानी अधिक और खर्च बहुत कम रहता है। यदि पूरे दिन मौसम साफ रहे तो यह जुगाड़ 20 से 25 बीघा खेत आसानी से खरपतवार समस्या से निजात दिला देते हैं।

Next Post

लेक्ट्रेट सभागार में दूसरी मीटिंग शुरू

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह। विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लेते हुए पशुपालन व डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री पटेल, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री लोधी।इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग […]

You May Like