मड़वास पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार 

 

* गांजे की खेप लेकर रेल से आये आरोपी को 19 हजार कीमत के गांजे के साथ बाजार से पकड़ा गया

 

नवभारत न्यूज

मड़वास 20अगस्त।

नशा विरोधी अभियान के तहत लगभग 19 हजार रुपए कीमती 1.835 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को मड़वास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने 1.835 किग्रा कीमती 19 हजार रूपये जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 19 अगस्त 2024 को चौकी प्रभारी मड़वास को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो कि भगवा रंग की टीसर्ट पहने है पीठ में पीठू बैग टांगे है। उक्त बैंग में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर रेलवे स्टेशन मड़वास से मड़वास बाजार तरफ पैदल आ रहा है। उक्त सूचना से चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान तरफ रवाना होकर मड़वास रेवले स्टेशन रोड के पास संदेही का इंतजार किया जो कुछ समय बाद एक व्यक्ति भगवा रंग की टी-शर्ट पहने एवं पीठ में पीठू बैग टांगे स्टेशन तरफ से पैदल पैदल आ रहा था जिसे हमराही स्टाप की मदद से रोकवाया गया एवं उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रामसुन्दर जायसवाल पिता रामदयाल जायसवाल उम्र 30 बर्ष निवासी दरीमाडोल चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी मप्र का होना बताया, जिसके बाद संदेही की तलाशी ली गई तो उसकी पैन्ट की जेव में रेलवे यात्रा टिकट गढवा रोड जंक्सन से सरई का टिकट मिला एवं पिठू बैग पीठ से उतरवाकर संदेही के द्वारा बैग की चैन खोलवाकर देखा गया जो उसके बैंग में दो पैकेट बरामद हुए जिसको खुलवाकर देखा गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने बेचने एवं परिवहन करने के संबंध में संदेही से दस्तावेज चाहे गये जो कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया गया। बाद उक्त अबैध मादक पदार्थ गांजा की तौल कराया गया जो एक पैकेट पोलिथिन सहित 9.10 ग्राम एवं दूसरा पैकेट 9.25 ग्राम का पाया गया जो कुल 1.835 किग्रा कीमती 18535 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी रामसुन्दर जायसवाल पिता रामदयाल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी दरीमाडोल चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी मप्र के विरुद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा, प्रधान आरक्षक गोविन्द नारायण सिंह, खतकराज सिह, लोकेन्द्र सिह एवं आरक्षक राहुल गिरवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

बागवानी बोर्ड के प्रबंध निदेशक (अतरिक्त प्रभार) का कार्यकाल बढ़ा

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिल्ली, 20 अगस्त (वार्ता) सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं कृषि एवं किसान मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रिय रंजन को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक पद पर अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ाने के […]

You May Like