रत्न-आभूषण निर्यात जुलाई में 23.28 प्रतिशत, आयात 16.59 प्रतिशत घटा

रत्न-आभूषण निर्यात  जुलाई में 23.28 प्रतिशत,  आयात 16.59 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (वार्ता) भारत में रत्न और आभूषण उद्योग के लिए शीर्ष निकाय, रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2024 में रत्न और आभूषणों का कुल सकल निर्यात 166.54 करोड़ डॉलर (13922.03 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 217.07 करोड़ डॉलर (17831.68 करोड़ रुपये) की तुलना में 23.28 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

इस उद्योग के अनुसार निर्यात में गिरावट मुख्य कारण वैश्विक अशांति के कारण उपभोक्ता मांग में कमी आना है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच दुनिया भर के उपभोक्ता बाजार सावधानीपूर्वक खरीदारी के निर्णय ले रहे हैं।

जीजेईपीसी की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में रत्न एवं आभूषणों के समग्र आयात में 16.59 प्रतिशतकी गिरावट देखी गई है और आयात पिछले वर्ष की इसी अवधि के 168.4 करोड़ डॉलर (13831.79 करोड़ रुपये) की तुलना में करीब 140.5 करोड़ डॉलर (11738.92 करोड़ रुपये) रहा। उद्योग का अनुमान है कि यह गिरावट अस्थायी है और देश में भारतीय त्योहारी सीजन की शुरुआत के करीब आने पर यह बहुत मजबूती से वापस आ जाएगी।

इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, “पिछले डेढ़ साल से रत्न एवं आभूषण उद्योग अनिश्चित समय से गुजर रहा है, जिसमें व्यापार गतिविधियां धीमी रही हैं। पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के फिर से उभरने से परिदृश्य फिर से अनिश्चितता की ओर मुड़ गया है। इसके अलावा, इस साल दुनिया के 60 से ज़्यादा देशों में चुनाव होने वाले हैं, जिससे कुछ समय के लिए व्यापार गतिविधियों पर प्रतिबंध लग सकते हैं, जिससे मांग प्रभावित होगी।”

श्री शाह ने कहा, “ हमें वैश्विक परिदृश्य पर बारीकी से नज़र रखने की ज़रूरत है, जिससे साल के बाकी समय में व्यापार गतिविधियों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी।घरेलू बाज़ार के संदर्भ में, हम आने वाले त्योहारी सीज़न में मज़बूत मांग के साथ फ़ायदेमंद रहने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि खरीदार निश्चित रूप से हाल ही में संपन्न केंद्रीय बजट में घोषित सोने, चांदी और प्लेटिनम पर कम सीमा शुल्क का सबसे ज़्यादा फ़ायदा उठाएंगे, जिससे देश में व्यापार गतिविधियों में फिर से जान आएगी।”

Next Post

धामी ने पेरिस ओलंपिक से वापस आए खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 20, अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर वापस आए खिलाड़ियों अंकिता ध्यानी, परमजीत सिंह और सूरज पंवार ने मुलाकात की। आज यहां मुंख्यमंत्री आवास पर श्री […]

You May Like