लाव-लश्कर और दिग्गजों के साथ नामांकन भरने पहुंचे सिंधिया

सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी रहे मौजूद

 

गुना लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लाव-लवश्कर के साथ शिवपुरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले सिंधिया के साथ एक बड़ा काफिला शिवपुरी पहुंचा, जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन सिंह यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नेता भी शामिल रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन दाखिले से पहले जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका और जीत आशीर्वाद लिया। सिंधिया ने सोमवार देर शाम बजरंगगढ़ स्थित मां बीस भुजा दरबार और गुना स्थित गुरुद्वारा में भी अर्जी लगाई थी, पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद मंगलवार को शिवपुरी रवाना होने से पहले सिंधिया शहर के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन धार्मिक स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर पहुंची। टेकरी सरकार के दरबार में सिंधिया ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना और आशीर्वाद लिया। दर्शन करने के बाद सिंधिया का काफिला बूढ़े बालाजी, टेकरी रोड, सोनी कॉलोनी, मानस भवन, जयस्तम्भ चौराहा, हनुमान चौराहा, नानाखेड़ी होते हुए शिवपुरी की ओर रवाना हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया म्याना, बदरवास, लुकवासा और कोलारस होते हुए करीब 1 बजे झांसी तिराहा से गुरुद्वारा चौक होते हुए शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नामांकन दाखिल किया। इसके बाद शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में सिंधिया, सीएम और पूर्व सीएम ने एक आमसभा को भी संबोधित किया।

Next Post

सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, तापमान 40 पार

Tue Apr 16 , 2024
सूरज निकलते ही छूटने लगे पसीने, इस सप्ताह 42 पहुंचेगा तापमान   शाजापुर, 16 अप्रैल. इस सीजन का सबसे गर्म दिन मंगलवार रहा. इस दिन तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग द्वारा इसी सप्ताह तापमान के 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. आगामी दिनों में तापमान […]

You May Like