हितेश चौहान और अर्जुन पंडित आईटीएफ जे100 में बने उपविजेता

मोहाली, 19 अगस्त (वार्ता) राउंडग्लास टेनिस अकादमी (आरजीटीए) की डबल्स जोड़ी हितेश चौहान और आरजुन पंडित ने हाल ही में मिस्र के डकाहलिया में खेले गए आईटीएफ जे100 डकाहलिया टूर्नामेंट में उपविजेता बने।

यह जोड़ी का लगातार दूसरा उपविजेता के तौर पेफिनिश है, इससे पहले उन्होंने पिछले हफ्ते काहिरा में हुए आईटीएफ जे100 टूर्नामेंट में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

चौथी वरीयता प्राप्त हितेश और आरजुन को फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी दिमित्री बर्टसेव और इलिया माटलसेव से सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने मिस्र के करीम माब्रुक और आयद रेदा एज़्ज़त को टाई-ब्रेकर में 6-7, 6-4, 10-8 से हराया। क्वार्टरफाइनल में भी जोड़ी को टाई-ब्रेकर में संघर्ष करना पड़ा, जहां उन्होंने मोरक्को के अमीन जामजी और अली मिस्सौम को 6-4, 2-6, 10-2 से मात दी। दूसरे दौर में, उन्होंने यमन के हमूद ऐयाद और मिस्र के यासिन नसीम को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया।

Next Post

आरआरबी डिजिटल सेवाओं के विस्तार पर चुनौतियों की करे पहचान: सीतारमण

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरआरबी से अपने प्रायोजक बैंकों के सक्रिय समर्थन के साथ पीएम […]

You May Like