नवभारत न्यूज
रीवा, 19 अगस्त, बीती शाम अचानक गढ़ पुलिस सक्रियता के साथ सडक़ो पर दौडऩे लगी. जिसके बाद लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. जहां जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अगडाल पुल के पास पुलिस की कार्यवाही व वाहन तलाशी अभियान शुरू हुआ.
दूसरी कार्यवाही सोहागी पहाड़ टोल प्लाजा एवं तीसरी टिकुरी 32 आदि स्थानों पर घेराबंदी की गई. आईजी रीवा जोन के निर्देश के बाद पुलिस विभाग द्वारा एक आपरेशन के तहत एक टीम गठित की गई. जिसमें त्यौथर एसडीओपी उदित मिश्रा द्वारा गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीश को दूरभाष पर सूचित किया की प्रयागराज की तरफ से सफेद रंग फ ोर व्हीलर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 70 जीजेड 1286 से नशीली कफ सिरप जा रही है. जहां पुलिस ने रोड में वाहन को रोक कर जांच कार्यवाही की. जिसमें धर्मवीर आर्य उर्फ धर्म पासी निवासी नैनी इलाहाबाद उम्र 30 वर्ष एवं अर्पित शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी नई बस्ती कीटगंज प्रयागराज दो अन्य आरोपी भागने में सफ ल रहे. तलासी के दौरान 1200 नग सीसी कोरेक्स 10 पेटी में गाड़ी के अंदर पकड़ी गई. जिसके अनुमानित कीमत 240000 आकी गई है. रीवा जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मेडिकल नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है. गढ़ थाना प्रभारी विकास कपिल द्वारा सूचना उपरांत तत्काल अपनी टीम में एसआई गंगा सिंह, हनुमानदीन वर्मा, आरक्षक आशुतोष मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, देवेंद्र सिंह आदि कार्यवाही में शामिल रहे.