सीहोर से उज्जैन के बीच चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 18 अगस्त. सीहोर से उज्जैन के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका परिचालन विशेष किराए पर किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन और सीहोर के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस सुविधा से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।

 

17 अगस्त से तीनों विशेष ट्रेन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। सीहोर से पहले ट्रेन 11:30 बजे चलकर शुजालपुर 12.20 बजे, मक्सी 13.15 बजे और उज्‍जैन 14.30 बजे आगमन होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09325 उज्‍जैन-सीहोर स्पेशल उज्‍जैन से प्रतिदिन 16.00 बजे चलकर मक्सी 16.48 बजे, शुजालपुर 17.45 बजे और सीहोर 18.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी।

दो अन्य विशेष ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्‍पेशल सीहोर से प्रतिदिन 20.30 बजे चलकर शुजालपुर 21.20 बजे, मक्सी 22.20 बजे और उज्‍जैन 23.10 बजे आएगी। इसी प्रकार सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल सीहोर से प्रतिदिन 14.20 बजे चलकर शुजालपुर 15.10 बजे, मक्सी 16.00 बजे एवं उज्‍जैन 16.45 बजे आएगी। दोनों ट्रेन 10 फेरे चलेगी।

 

उल्लेखनीय है कि रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। पश्चिम रेलवे मंडल ने सीहोर में लगने वाले मेले को दृष्टिगत रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Next Post

17 लाख के 29 दोपहिया वाहन बरामद, 4 गिरफ्तार 

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाहन खरीदने और गिरवी रखने वालों को भी बनाया गया आरोपी रैकी करने के बाद लॉक तोड़कर चोरी करते थे दोपहिया वाहन भोपाल, 18 अगस्त. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों […]

You May Like