जबलपुर: गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां की लाश जहां फांसी पर लटकी मिली तो बेटी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मां-बेटी की मौत किन कारणों से हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या और हत्या समेत अन्य एंगल पर जांच कर रही है। आज पुलिस और एफएफएसल की टीम जांच करेगी। इसके बाद पीएम होगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की गुत्थी सुलझ सकती है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
तीन दिन से नहीं निकली बाहर
जानकारी के मुताबिक गोहलपुर चरहाई मस्जिद के समीप श्यामा साहू 75 वर्ष अपने बेटी सिखा साहू 45 वर्ष के साथ रहती थी। उनका बेटा बीते एक सप्ताह पूर्व काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ है। मां बेटी तीन दिन से घर से बाहर नहीं निकली थी।
बदबू आने पर चला पता
साहू परिवार तीसरी मंजिला पर निवास करता था। उनके कमरे से बदबू आने पर रहवासियों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर शनिवार शाम करीब 7:30 बजे पहुंची पुलिस अंदर पहुंची तो दंग रह गई मां-बेटी की लाशें मिली।
कमरा सील, एफएसएल टीम जांच करेगी
टीआई प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि मां की लाश फांसी पर लटकी मिली है जबकि बेटी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। आज एफएसएल टीम जांच करेगी। जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।