ढाका, 15 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में ढाका जल आपूर्ति एवं सीवरेज प्राधिकरण (वासा) के प्रबंध निदेशक तकसेम ए खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रशासन के दौरान एक प्रमुख व्यक्ति रहे श्री तकसेम ने अपना इस्तीफा ऑनलाइन सौंपा। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्री तकसेम ने बुधवार को पोस्ट किए गए इस्तीफे में कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण पद पर बने रहने में असमर्थ हैं। रिपोर्ट के अनुसार पांच अगस्त को सुश्री हसीना के इस्तीफे के बाद से श्री तकसेम कार्यालय नहीं आए। ढाका वासा के एमडी के रूप में उनका नवीनतम मासिक वेतन 6, 25,000 टका था। समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार श्री तकसेम भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) की जांच के दायरे में भी हैं।
श्री तकसेम को 2009 में ढाका वासा का एमडी नियुक्त किया गया था और उन्हें कई बार सेवा विस्तार दिया गया है। सबसे हालिया विस्तार पिछले साल अगस्त में दिया गया था, जिसमें उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कई आरोपों के बावजूद एक ही पद पर उनके लंबे कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए गए थे। वर्ष 2009 से उनके नेतृत्व में ढाका में पानी की कीमत 16 गुना बढ़ गई है।शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद ढाका वासा के कर्मचारियों ने भी खान के तत्काल इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि वह अभी भी देश में हैं या विदेश चले गए हैं।
‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार श्री तकसेम, उनकी पत्नी और बच्चों के पास अमेरिकी नागरिकता हैं, इस वजह से कई लोगों का मानना है कि वह अमेरिका भाग गये होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ढाका वासा की विभिन्न परियोजनाओं में विदेशी देनदारियां लगभग 19,000 करोड़ टका है। परियोजना कार्यान्वयन में देरी और पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को चालू करने में असमर्थता के कारण संगठन के खर्च में वृद्धि हुई है।