भोपाल, 14 अगस्त. अवधपुरी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसकी लाश घर के बगल में बने शेड में लटकी मिली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक आनंद यादव (32) खजूरीकला अवधपुरी में रहता था और फेब्रिकेशन का काम करता था. उसने घर पर ही फ्रेब्रिकेशन की दुकान खोल रखी है. आनंद की दुकान पर एक हेल्पर भी काम करता है. दुकान के पास ही एक शेड बना हुआ है. मंगलवार दोपहर के समय हेल्पर बाथरूम करने के लिए शेड की तरफ गया तो उसने आनंद को शेड के अंदर फांसी पर लटका देखा. सूचना मिलते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Next Post
बीना रेलवे ट्रैक पर असलाना के समीप मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटने की सूचना, मौके पर पथरिया जीआरपी/आरपीएफ और पुलिस.
Wed Aug 14 , 2024
You May Like
-
7 months ago
खेत पर लहसुन की रखवाली कर रहे किसान की हत्या
-
2 months ago
सड़क हादसे में मॉ-पिता एवं पुत्र की दर्दनाक मौत
-
2 months ago
विदेश नीति : अनावश्यक हस्तक्षेप ना करें राज्य !