ग्वालियर। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप-हत्या को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश है। ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया ह।
जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के एस धाकड़ ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेहद घृणित कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ग्वालियर के चिकित्सकों में भी भारी रोष है मेडिकल कॉलेज से जुड़े डाक्टरों ने आज कैंडल मार्च निकालकर रोष जताया है।
डॉ धाकड़ ने कहा कि उन्होंने पहले ही मेडिकल कॉलेज से संबंधित महिला डॉक्टर के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ कुछ दिशा निर्देश जारी किए है। इनमें दस बजे के बाद हॉस्टल के बाहर नहीं जाने तथा सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है। इसके अलावा कुछ अन्य व्यावहारिक पक्षों पर भी ध्यान दिया गया है।