ढाका, 10 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने छात्र प्रदर्शनकारियों के दबाव के बीच कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बंगलादेश मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।
‘ढाका ट्रिब्यून’अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह कदम एक विपक्षी नेता की ओर से श्री हसन को पद छोड़ने की मांग करने वाले अल्टीमेटम के बाद उठाया गया है। उम्मीद है कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन उनके इस्तीफे पर कार्रवाई करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश के साथ सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग के पांच न्यायाधीश भी इस्तीफा देने वाले थे।
गौरतलब है कि गत रविवार को भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन की ओर से अधिकारियों के साथ एक बहु-दिवसीय ‘असहयोग कार्रवाई’ की घोषणा के बाद पूरे बंगलादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। छात्रों, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पें दंगों में बदल गईं। अशांति के बीच बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे।