माले/नयी दिल्ली, 10 अगस्त (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
डाॅ. जयशंकर ने मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून, आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद और वित्त मंत्री मोहम्मद शफीक के साथ भी बातचीत की। विदेश मंत्री ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने आज हुयी बैठक के दौरान भारत द्वारा सहायता प्राप्त छह ‘उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाें ( एचआईसीडीपी ) का उद्घाटन किया और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।
विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से मुलाकात करके गौरवान्वित महसूस किया। उन तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुभकामनाएं पहुंचाईं। हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
डॉ. जयशंकर ने कहा, “रक्षा मंत्री मौमून के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत-मालदीव रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त पहल और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में हमारे साझा हित पर चर्चा हुई।”
इससे पहले, उन्होंने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर के साथ माले के एक पार्क में संयुक्त रूप से स्टार फ्रूट का पौधा भी लगाया।
डॉ. जयशंकर ने कहा, “आज माले के लोनुज़ियाराय पार्क में विदेश मंत्री जमीर और जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री थोरिक इब्राहिम के साथ संयुक्त रूप से कैरामबोला (स्टार फ्रूट-कमरख) का पौधा लगाकर प्रसन्नता हुई। यह पौधा एक स्थायी भविष्य और भारत-मालदीव के बीच स्थायी संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”