स्काउटिंग से यश, कीर्ति और सम्मान के साथ प्राप्त होता है राष्ट्रभक्ति का बोध: रीती

भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण वर्ग हर्ष उल्लास के साथ आयोजित

सीधी : स्काउटिंग के माध्यम से जिले भर के सभी विद्यालयों के साथ-साथ पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई जा रही है। केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व के 216 से अधिक देशों में भारत स्काउट एवं गाइड संचालित है। स्काउटिंग से यश, कीर्ति और सम्मान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में राष्ट्रभक्ति का सहज ही बोध जागृत होता है।उक्त आशय के विचार सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने भारत स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड के माध्यम से जहां एक ओर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है वही इस कार्य में लगे हुए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का भी व्यक्तित्व विकास हो रहा है। स्काउटिंग के माध्यम से छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी करें। भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेंद्रमणि दुबे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड संचालित है। भारत स्काउट एवं गाइड के आदर्श दल स्थापित हो और हर विद्यालय की शान के रूप में जानी जाए, यह हमारा लक्ष्य एवं प्रमुख प्राथमिकता होगी।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त डी.पी.मिश्रा ने कहा कि स्काउट एवं गाइड विभिन्न प्रकार के समय-समय पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को ट्रेनिंग देता है। इसी कार्यक्रम में यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर संचालक डॉ.एस.एन. पाण्डेय ने कहा कि शिविर में पूरे जिले के सभी ब्लॉक से 89 स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित हैं। जिन्होंने 7 दिन तक निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करते हुए साधना की है। सहायक शिविर संचालक काउंसलर डॉ.शास्त्री प्रसाद मिश्र ने शिविर में चल रही गतिविधियों एवं पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी रखी।

भारत स्काउट एवं गाइड गाइड की जिला आयुक्त गाइड डॉ.श्वेता सिंह ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। वही शिविरार्थियों द्वारा अतिथियों का हल्दी चंदन लगाकर स्वागत किया और स्काउट की बिरादरी में शामिल किया। स्वागत गीत उर्मिला सिंह, कीर्ति मिश्रा, संजू चौधरी, दीपिका सिंह ने किया। स्काउट मास्टर जिबेन्द्र पांडे एवं गाइड रोशनी चतुर्वेदी ने शिविर के अनुभव व्यक्त किए। स्काउट मास्टर रघुनाथ साकेत शिविर से संबंधित कविता पाठ किए। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश रतन पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव हरिशंकर पाण्डेय ने किया। रमाबल्देव पैलेस में भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ सीधी द्वारा आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के सप्त दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष राममिलन साहू, सौरभ सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत नारायण शुक्ला, सुधीर शुक्ला, मुनिराज विश्वकर्मा, पुष्पराज सिंह सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रशिक्षु के रूप में पधारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

स्काउटिंग राष्ट्रीय कर्तव्यबोध की पाठशाला: डॉ.अजय
भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉ.अजय मिश्रा ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं में सहज भाव से राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। पाठ्य गतिविधियों के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं सेवा भाव के सहज मानवीय गुणो का विकास होता है।

उत्कृष्ट प्रशिक्षक हुये सम्मानित
सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने मंचासीन अतिथियों के साथ शिविर में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शिविर संचालक डॉ.एस.एन.पाण्डेय, डॉ.शास्त्री प्रसाद मिश्रा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त डी.पी.मिश्रा, राकेश रतन पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, शशि गौतम, अजीत द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, के.पी सिंह, उमाशंकर बैगा को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

Next Post

शहर की 3 शराब दुकानों का लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना :सतना नगर की 3 मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा का विक्रय करने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तीनों मदिरा दुकानों का लायसेंस एक दिवस के लिए निलंबित कर दिया है। इनमें सेमरिया चौक, मिन्धी […]

You May Like