63वें सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स टूर्नामेंट में बाराखंबा ने दर्ज की पहली जीत

नई दिल्ली, (वार्ता) मेजबान शहर के मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड ने 63वें सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के जूनियर गर्ल्स श्रेणी के तीसरे दिन बुधवार को अपनी पहली जीत दर्ज की।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न मैदानों में 16 ग्रुप स्टेज मैच खेले गए। दिल्ली स्कूल ने तारिणी सिब्बल की हैट्रिक की बदौलत ग्रुप एफ के खेल में गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, मोनिगोंग, अरुणाचल प्रदेश को तेजस फुटबॉल ग्राउंड में 3-1 से हराया।

अन्य खेलों में पूर्व चैंपियन बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रोतिष्ठान ने द किंग्स स्कूल, गोवा को 3-0 से हराकर ग्रुप बी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बेतकुची हाई स्कूल, असम ने भी ग्रुप बी में टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की, जबकि ग्रुप सी में मणिपुर के पोरोमपत सबल लीकाई हाई स्कूल ने किया।

पश्चिम बंगाल के दो स्कूलों ने भी ग्रुप सी के खेल में जीत दर्ज की। इंफोकस इंडिया पब्लिक स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल, पटियाला को 12-0 से हराया, जबकि नंदझार एटी हाई स्कूल ने शाश्किया एचएसएस, छत्तीसगढ़ को 1-0 से हराया।

Next Post

अदिति अशोक ने गोल्फ स्पर्धा के पहले राउंड में किया बराबरी का स्कोर

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड में बराबर का स्कोर किया है। ले गोल्फ नेशनल में 18-होल कोर्स के लिए बराबर स्कोर 72 है, […]

You May Like