चैन स्के्र चिंग में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह की पॉच महिलाएं गिरफ्तार

तीन सौ किलोमीटर दूर से छग प्रांत से बैढ़न में आकर करती थी चैन स्के्रचिंग की वारदात, विंध्यनगर पुलिस को मिली सफलता, 300 किलोमीटर दूरी से वारदात को अंजाम देने आती थी महिलाएं

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 9 नवम्बर। 300 किलोमीटर दूर छग प्रंात से विंध्यनगर में आकर चैन स्के्रचिंग की वारदात को अंजाम देना आखिरकार अंतर्राज्यीय गिरोह के पॉच महिलाओं को भारी पड़ गया।

विंध्यनगर पुलिस की संवेदशीलता के चलते पॉच महिलाएं धरा गई। उनके कब्जे से सोने-चॉदी के जेवरात बरामद हुआ है। जिसकी कीमत बाजार में करीब एक लाख रूपये से अधिक है। यह सफलता विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी एवं उनकी पुलिस टीम को एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा तथा सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में मिली है। विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी लेक पार्क विंध्यनगर में जहां हजारों महिलाओं की भीड़ इक_ा होकर छठ पर्व का व्रत कर रही थी। उसी दौरान फरियादिया सोनामती साहू पति रामसजीवन साहू उम्र 55 वर्ष निवासी जैतपुर ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को सूचना दी कि इसके गले में किसी का हाथ लगाने जैसा महसूस हुआ। जब पलटकर देखी तो एक काले रंग की साड़ी पहनी हुई महिला इसके गले में हाथ लगाई थी। जहां इसे देखकर काफी तेज भागने लगी और उसके साथ 2-3 अन्य महिलाएं भी काफी तेज भागने लगी। जहां भीड़ में खो गई एवं गले में पहने जूतिया लॉकेट निकाल ली। पुलिस मौके पर ही उक्त महिला की खोजबीन प्रारंभ कर दी और टीआई ने एक टीम गठित कर आसपास के बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा, मंदिर, धर्मशालाओं में तलाश की गई तो तेलगवां बस डिपो के पास एक समूह में 5 महिलाएं जाती हुई मिली। जहां महिलाएं छग प्रंात के मनेन्द्रगढ़ की मिली। यहां से दूरी करीब 300 किलोमीटर है। महिलाओं के कब्जे से चैन स्के्रचिंग से जुड़े सोने -चॉदी के जेवरात तलाशी के दौरान बरामद हुआ। वही कुछ अन्य आभूषणों के जिनके संबंध में अपराधी महिलाओं द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर पीड़ितों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिन शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इनके कब्जे से बरामद हुआ आभूषण

विंध्यनगर पुलिस के अनुसार धरपकड़ एवं तलाश के दौरान अनीता बाई बसोर पत्नी भगतराम बसोर उम्र 35 वर्ष, फूलमती बसोर पत्नी रंजीत बसोर उम्र 30 वर्ष, बेला बसोर पत्नी विजय बसोर उम्र 36 वर्ष , रिंकी बसोर पत्नी विक्की बसोर उम्र 35 वर्ष तीनों निवासी कैराडोल थाना पोड़ी , कौशिल्या बसोर पत्नी कामताराम बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी पोंडी नवारापारा थाना पोंड़ी जिला मनेन्द्रगढ़ छग पकड़ी गई। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, संदीप नामदेव, एएसआई रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रआर पंकज सिंह, हेमराज पटेल, रामनिरंजन बैस, श्यामसुन्दर बैस, मुनेन्द्र राणा, संदीप सिंह, रमागोविन्द तिवारी, कृष्णकुमार पाण्डेय, रूक्मिणी तिवारी, आर प्रताप पटेल, रानू सिंह, समीर धुर्वे, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

सरयू की तर्ज पर विकसित होगा गौरीघाट: मंत्री सिंह

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर।  प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह शनिवार सुबह 11 बजे गौरीघाट में रिवर्स डेवलपमेंट के संबंध में एमपीआरडीसी का कंसल्टेंट टीम के साथ जायजा लिया।   इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर वासियों की आकांक्षाओं […]

You May Like