चिकन सेंटर का लायसेंस निलंबित, होटल-दुकान से लिए नमूने

सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

जबलपुर: सीएम हेल्पलाइन  में हुई शिकायतों के बाद  खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के समीप अचानक छापेमारी की जहां कई गड़बडियां मिली जिसके बाद दुकान का एफएसएसएआई पंजीकरण निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा कांच घर स्थित गोपाल किराना स्टोर और गौर स्थित यादव होटल में भी कार्रवाई की गई जहां से नमूने लिए गए है। जिन्हें भोपाल लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि    मेडीकल कॉलेज गेट के पास, तिलवारा रोड स्थित जनता चिकन सेन्टर के संचालक राजेश वर्मा का निरीक्षण कर एफएसएसएआई पंजीकरण  निलंबित किया।  निरीक्षण पर  व्यवसाय  फुटकर विक्रेता दर्ज है। मौके पर  शेड पर अण्डों संग्रहण, दुकान के बगल से  मुर्गे (बॉयलर) को करिंग कर विक्रय करना पाया गया।  फूड हैण्डलर्स के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, एड होण्टी डिस्प्ले बोर्ड, नगर निगम का अनापत्ति प्रमाण पत्र, उपलब्ध न होने एवं शेड्यूल-5 अनुभार स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन न पाये जाने से तत्काल प्रभाव से खाद्य सुख्ता प्रशासन द्वारा जारी एफएसएसएआई पंजीकरण  निलंबित किया गया।
 दालों, डोसा, सांभर, चटनी के नमूने लिए
इसी प्रकार अन्य कार्रवाई में कांच घर स्थित गोपाल किराना स्टोर से चना व राहर दाल एवं  गौर स्थित यादव होटल  से डोसा बैटर, सांभर व चटनी के नमूने  राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजने के लिए संगृहित किये। उक्त कार्यवाहियां सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत  के आधार पर की गई है। कार्रवाई में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव,  विनोद धुर्वे श्रीमती माधुरी मिश्रा   संजय कुमार गुप्ता एवं श्रीमती सारिका दीक्षित उपस्थित रहे।

Next Post

शराब पीने मना किया तो चाकू घोप कर दी हत्या

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांचघर में हुई वारदात, तीन आरोपी पकड़ाए जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर में देर रात्रि गाड़ी में शराब रखकर पीने से मना करने पर उपजे विवाद के बाद बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक […]

You May Like