जबलपुर। नगर निगम के प्रकाश विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा आज पत्र के माध्यम से अजाक्स संघ एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ को शिकायत कर बताया गया कि प्रकाश विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत लगभग 90 कर्मचारियों को 2 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। नगर निगम जबलपुर, प्रकाश विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा यह भी बताया गया कि कर्मचारियों को पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी. का भी लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा है और साथ ही कर्मचारियों को प्रकाश विभाग के ठेकेदार के द्वारा कोई सुरक्षा उपकरण भी प्रदान नहीं किये जा रहे हैं। जिस पर अजाक्स संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा के द्वारा प्रकरण की पूर्णतः जाँच करने के उपरांत कर्मचारियों को 2 माह के वेतन का भुगतान कराने हेतु अजाक्स संघ एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) एवं निगमाध्यक्ष रिंकुज विज (रिंकू) को ज्ञापन सौंपा गया और माँग की गई कि त्यौहार को देखते हुये कर्मचारियों को 2 माह के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) एवं निगमाध्यक्ष रिंकुज विज (रिंकू) द्वारा अधिकारियों एवं ठेकेदार से वार्तालाप कर कहा गया कि प्रकाश विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को जल्द से जल्द 2 माह के वेतन का भुगतान प्रकाश विभाग के ठेकेदार द्वारा करा दिया जायेग। महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) एवं रिंकुज विज (रिंकू) के आश्वासन पर अजाक्स संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा जो काम बंद हड़ताल की गई थी उसे स्थगित करा दिया गया और यह भी कहा गया कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो निगम में कामबंद हड़ताल की जावेगी।
You May Like
-
6 months ago
देश और जनता की सेवा मेरी जिंदगी का मिशन: शिवराज
-
1 month ago
मौद्रिक नीति की मुख्य बातें
-
6 months ago
जापान के निजी स्पेसपोर्ट से पहला प्रक्षेपण स्थगित