राशिफल-पंचांग : 28 मार्च 2024

पंचांग 28 मार्च 2024:-
रा.मि. 8 संवत् 2080 चैत्र कृष्ण तृतीया गुरूवासरे दिन 4/19, स्वाती नक्षत्रे दिन 4/24, हर्षण योगे रात 9/12, विष्टि करणे सू.उ. 5/54 सू.अ. 6/6, चन्द्रचार तुला, पर्व- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 28 मार्च 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में आजीविका के क्षेत्र मेंदौड़धूप और परिश्रम करना होगी. व्यर्थ मनमुटाव रहेगा. वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. शिक्षा में व्यवधान होगा. वर्ष के मध्य में शासन सत्ता से सुख शुभ सूचना प्राप्त होगी. नौकरी व्यवसाय में सफलता मिलेगी. वर्ष के अन्त में विशेष वृद्धि होगी. संतान का सुख प्राप्त होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शासन से शुभ सूचना प्राप्त होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को स्थाई संपत्ति में वृद्धि होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को नौकरी व व्यवसाय में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को परिश्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में परिश्रम होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को नियोजित कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.

—————————————————

आज का भविष्य- गुरूवार 28 मार्च 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, होशियार होगा. सर्विस की ओर अधिक झुकाव रहेगा. कार्यकुशल तथा परिश्रमी होगा. मित्रों की संख्या सीमित रहेगी. जन्म स्थान से दूर रहकर अपनी उन्नति करेगा.

—————————————————

मेष- आप बेहतर तरीके से काम निपटाने का प्रयास करेंगे. सहयोगी आपका विरोध कर सकते है. व्यापार व्यवसाय में लाभ सामान्य ही रहेगा.

वृषभ- थोडी परेशानी के बादजूद आपकी सफलता सुनिश्चित है, सामाजिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. यश, मान सम्मान प्राप्तहोगा. पूज्य व्यक्ति की समस्या का हल होगा.

मिथुन- मन में चल रही उलझन आपको फैसला लेने में रोकेगी. राजकीय कार्योमें सफलता मिलेगी. लाभदायक योजना की रूपरेखा पर विचार विमर्शहोगा.

कर्क- बुजुर्गो के स्वास्थ्य संबंधी चिन्ता रहेगी, जोखिम केकार्यो से दूर रहें. आवेश में लिया गया निर्णय नुकसानदायक रहेगा. व्यापारिक समस्याओं का समाधान होगा.

सिंह- कड़ी मेहनत से शानदार परिणाम मिलेंगे, अनावश्यक टकराव छोडक़र काम पर ध्यान दें. क्रोध पर नियंत्रण रखकर कार्य करें. किसी दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार मिलेगा.

कन्या- रूकी हुई योजना फिर से शुरू करने का मन बनेगा. पारिवारिक सुख तथा सौहार्द बना रहेगा. नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा.

तुला- नए कारोबार में निवेश की संभावना बनेगी. पारिवारिक मामले उलझने से चिन्ता होगी. अपव्यय पर नियंत्रण रखें. संपत्ति वाहनादि का सुख प्राप्त होगा.

वृश्चिक- युवाओं को कैरियर में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. वाकपटुता पर नियंत्रण रखें. मित्रता उपयोगी रहेगी. परिश्रम अधिक करना होगा.

धनु- अपनी ताकत का इस्तेमाल विरोधियोंको रोकने में करना पड़ेगा. वाहनादि का सुख प्राप्त होगा. भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी. मित्रवर्ग आपकी मदद करेंगे.

मकर- व्यर्थ के झगड़े में आपका समय बर्बाद हो सकता है. मांगलिक खर्च संभव है. अतिथि वृषभमन होगा. हर्ष बना रहेगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी.

कुम्भ- रूकी हुई योजनाओं में गति आयेगी. कार्य विस्तार की संभावना है. आत्म विश्वास एवं मनोबल बना रहेगा. इच्छितकार्यो की पूर्तिहोगी. बिगड़ा काम बनने का योग है.

मीन- दूसरों की आलोचना से घबराकर कार्य योजना बीच में ही छोड़ सकते हैं. सोचे हुये कार्यो में सफलता के योग है. मित्रों एवं सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा.

—————————————————

व्यापार-भविष्य:

चैत्र कृष्ण तृतीया को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से मैथी धनियां, हल्दी, जीरा, आदि में तेजी होगी. सोना, चांदी, शेयर आदि में मोती, बिनौला, लोहा, में तेजी का रूख रहेगा. आज वायदा विचार में मंगल के बने भाव घटें, उसी में तेजी होगी. भाग्यांक 1599 है.

—————————————————

Next Post

फिर ना हो महाकाल मंदिर जैसा हादसा

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धुलेंडी के अवसर पर उज्?जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान आग लग गई.इसकी चपेट में पुजारी, पंडे और सेवकों सहित कुल 14 लोग झुलस गए. घटना के दौरान देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु मंदिर में […]

You May Like