भारतीय खिलाड़ी बैंडमिंटन एवं निशानेबाजी में कांस्य पदक से चूके

पेरिस (वार्ता) भारतीय खिलाड़ी सोमवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में जुझारु प्रदर्शन के बावजूद बैंडमिंटन और निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक से चूक गए वहीं महिला टेबल टेनिस टीम ने रोमानिया को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन आज बैंडमिंटन के पुरुष एकल कांस्य पदक मैच में हारकर पदक से चूक गए। यहां खेले गये कांस्य पदक मुकाबले में लक्ष्य को ली जी जिया से 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं निशानेबाज अनंत जीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान की स्कीट मिश्रित टीम कांस्य पदक मुकाबले में एक अंक के अंतर से हारकर पदक से चूक गयी।

यहां हुये स्कीट मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच में भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका को चीन के जियांग यितिंग और ल्यू जियानलिन के खिलाफ 43-44 से शिकस्त मिली।

मैच की शुरुआत में चीन के जियांग यितिंग ने लगातार तीन हिट गंवा दिए। हालांकि, भारतीय निशानेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। महेश्वरी की एक चूक को छोड़कर पिछले 48 शॉट्स में से कुल 47 शॉट सफल रहे, जिसके चलते चीन ने प्रतियोगिता जीत ली और कांस्य पदक हासिल किया।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अपने अभियान की शुरुआत रोमानिया पर जीत के साथ की है। साउथ पेरिस एरिना में खेले गए रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने महिला राउंड ऑफ 16 टेबल टेनिस मुकाबले के पहले मैच में एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मनिका बत्रा ने रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की और भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

इस दौरान तीसरे गेम में श्रीजा अकुला को रोमानिया की एलिजाबेटा समारा के खिलाफ पांच गेम में हार का सामना करना पड़ा। यूरोपीय चैंपियन समारा की 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 की जीत ने रोमानिया को मुकाबले में बने रहने में मदद की। इसके बाद भारत की बढ़त को 2-1 रह गई।

चौथे गेम में रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स ने अर्चना कामथ के खिलाफ 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की। लगातार दूसरी जीत से रोमानियाई टीम ने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद मनिका बत्रा ने पांचवें गेम में रोमानिया की एडिना डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया जहां उसका मुकाबला अमेरिका या जर्मनी से होगा।

भारतीय पहलवान निशा दहिया को महिलाओं के 68 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल कुश्ती मैच में उत्तरी कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ 8-10 से हार सामना करना पड़ा।

पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशा ने गंभीर चोट लगने से 33 सेकेंड पहले दूसरे पीरियड में 8-2 की आसान बढ़त बना ली थी।

भारतीय पहलवान अपने पिछले प्रदर्शन की बराबरी करने में असफल रही एवं बचे हुए मैच में संघर्ष करना पड़ा। वहीं पाक सोल गम ने मुकाबला जीतने के लिए वापसी कर ली।

इससे पहले निशा ने ओलंपिक में पर्दापण करते हुए चैंप डी मार्स एरिना में 6-4 से जीत हासिल की।

Next Post

मनु पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए भारत की ध्वजवाहक होगी

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 22 वर्षीय मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक […]

You May Like