सिवनी। नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ रही कार में अचानक सांप दिखने से उसमें सवार लोगों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को फौरन सड़क किनारे रोका और उसमें सवार 7 लोगों को नीचे उतारा।
कार सवार परिवार करीब डेढ़ से दो घंटे तक हाईवे किनारे मदद के लिए परेशान होता रहा। बाद में राहगीरों की मदद से एक सर्प मित्र के मोबाइल नंबर मिले। बुलाने पर सर्प मित्र वहां पहुंचा और कड़ी मशक्कत से सांप का रेस्क्यू किया। उसे एक डिब्बे में बंद कर आमागढ़ के पखारा बीट में ले जाकर छोड़ दिया गया।
घटना सोमवार की है। कार सवार परिवार हैदराबाद से यूपी की ओर जा रहा था। तभी सिवनी के पास नगझर बाईपास पर उन्हें चलती कार में सांप दिखा। सांप के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है।
खिड़की की ऊपर बॉडी में घुसा था सांप
सांप कार की पिछली खिड़की की सीट के ऊपर बॉडी में घुसा बैठा था। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया- मुझे कार में सांप होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद मैं फौरन मौके पर पहुंचा और सांप को कार से निकाला। सांप करीब 4 फीट लंबा और धामन प्रजाति का है। ये सांप जहरीला नहीं होता।
परिवार में हो चुकी सांप के काटने से मौत
जानकारी के अनुसार हैदराबाद में रह रहे बलराम अपने परिवार के साथ यूपी जा रहे थे। उनकी करीबी रिश्तेदारी में किसी बच्चे को सांप ने काट लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। बलराम का परिवार उसी बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद होने वाले कर्मकांड में शामिल होने जा रहा था। ये लोग जब सिवनी के करीब एनएच-44 से गुजर रहे थे। तब कार में सांप दिखा। इसके बाद कार रोककर सभी नीचे उतर गए। बलराम और उनका परिवार यहां करीब दो घंटे तक लोगों से मदद मांगता रहा। बाद में किसी ने उन्हें सर्प मित्र का नंबर दिया।