गेट क्रमांक 2 और 3 के सामने बने फुटपाथों पर अतिक्रमण
जबलपुर: नगर प्रशासन की आंखों के सामने अतिक्रमणकारियों ने दुकान लगाकर यातायात व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। बात है जिला कलेक्ट्रेट परिसर के गेट क्रमांक 2 और 3 के सामने बने फुटपाथों और सडक़ों पर अतिक्रमण होने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर के पर्यटन तिराहे से उच्च न्यायालय की ओर जाने एवं आने वाले मुख्य मार्ग के फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा स्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसके चलते सडक़ पर पैदल चलने वाले आम लोगों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। नगर के हृदय स्थली के रूप में पहचान बनाने वाले उच्च न्यायालय चौक पर आए दिन जाम लगे रहने से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगो को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह सडक़ें सुगम यातायात का पर्याय मानी जाती थी ।
रेलवे स्टेशन जैसा हाल
जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने लाइन से चाय नाश्ते, हेलमेट, खिलौने, कपड़े एवं जूता चप्पल बेचने वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है। इस मार्ग से गुजरने पर यह चौराहा किसी रेलवे स्टेशन जैसा प्रतीत होता है। अतिक्रमण कारियो ने सडक़ पर कब्जा जमा कर सडक़ को सकरा बना दिया गया है। रही सही कसर ई रिक्शा चालक पूरी कर देते है।
रोज होती करवाई
अतिक्रमण विभाग द्वारा रोज कार्रवाई की जाती है विगत बुधवार को अतिक्रमण अमले ने रांझी के दर्शन तिराहे के आसपास जमे 70 अस्थाई दुकानें, ठेले हटाए एवं 12 गुमटियों को जप्त भी कर लिया था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी कुछ घंटे बाद वापस उसी जगह पर काबिज हो जाते है। चौक चौराहों पर जमी दुकानों के कारण जाम लगता जाता है। अतिक्रमण व जाम की समस्या से हर कोई त्रस्त हो चुका है।
इनका कहना है
शहर में जहां कहीं भी अतिक्रमण है उस पर कार्रवाई की जाएगी। रही बात कलेक्ट्रेट के सामने की तो हम इस पर दस्ता बनाकर कार्रवाई जरूर करेंगे।
शेर सिंह मीणा, सहा. कलेक्टर, जबलपुर