अबुजा, (वार्ता) नाइजीरिया के दक्षिणी प्रांत इमो में शनिवार देर रात एक स्थानीय समुदाय पर अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने कम से कम आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इमो राज्य के पुलिस आयुक्त अबोकी डानजुमा ने रविवार सुबह घटना का मौके पर जाकर आकलन करने के दौरान मीडिया को बताया कि आठ मृतकों की पहचान ओनुइमो स्थानीय सरकार क्षेत्र के उमुचेके समुदाय के ग्राम प्रधानों के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि तीन मोटरसाइकिलों से आए कम से कम छह बंदूकधारियों ने धावा बोला। उन्होंने मृतकों के घरों की पहचान की, हत्याओं को अंजाम दिया और झाड़ियों के रास्ते भाग गए। देश के दक्षिणी हिस्से में एक सशस्त्र समूह, प्रतिबंधित स्वदेशी लोगों के बियाफ्रा/पूर्वी सुरक्षा नेटवर्क के सदस्यों पर हमले के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए श्री डानजुमा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ”नृशंस कृत्य” के अपराधियों की तलाश में आस-पास के जंगलों की तलाशी ले रही हैं।