चुनाव की सभी तैयारियों में हो आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन 

*संभागायुक्त गोपालचंद्र डाड ने की लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा

सतना 23 मार्च /रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और विधि-सम्यक संपन्न कराने सभी आवश्यक तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय पर पूरी की जायें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सख्त रूप से की जाये।

संभाग आयुक्त रीवा गोपालचंद्र डाड और पुलिस महानिरीक्षक रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार ने सतना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर सतना और मैहर जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की जा रही तैयारियों और अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कमिश्नर श्री डाड ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करें और करायें। इसी प्रकार चुनाव पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों पर विशेष फोकस करें। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी स्पॉट पर जाकर बाउंड ओवर की कार्यवाही करें। इसी प्रकार बाउंड का उल्लंघन करने वाले चिन्हित तत्वों पर 122 की अंतिम कार्यवाही कर इसे प्रचारित भी करें। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर कार्यवाही करने का ज्यादा इंपैक्ट होता है। राजस्व और पुलिस के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त रूप से निरंतर भ्रमण करें। सशस्त्र बलों के साथ नगरों और कस्बों में पेट्रोलिंग बढ़ाये।ं कमिश्नर ने कहा कि चुनाव में हर कार्यवाही को निष्पक्षता के साथ करें। स्वयं निष्पक्ष रहें और यह निष्पक्षता आपके कामों में दिखनी भी चाहिये। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान और शैडो एरिया की जानकारी भी ली। कमिश्नर ने विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों में स्वीप गतिविधियों को फोकस कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश भी दिये।

आईजी श्री सिकरवार ने कहा कि सुरक्षा का भाव सभी प्रकार के मतदाताओं में समान रूप से रहे, यह स्थापित करना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रहकर कार्यवाहियां करें और निष्पक्ष दिखें भी। आईजी ने कहा कि सतना लोकसभा क्षेत्र में शैडो एरिया के 11 मतदान केंद्रों में रनर की उचित व्यवस्था करें। यथासंभव इनमें नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास किया जाये। सुरक्षा व्यवस्था में पेट्रोलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की संख्या समान रखें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में 107/116 के बाउंड ओवर करें। बाउंड ओवर के उल्लंघन पर 122 की अंतिम कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। डीआईजी श्री पांडेय ने कहा कि चुनाव में राजस्व और पुलिस के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्र में एक साथ जाएं तो उसका अलग इंपैक्ट होता है। वारंट तामीली में पटवारी और पोस्टमैन का भी सहयोग लेवे।

लोकसभा के लिए बनाए गए 192 सेक्टर

जिला निर्वाचन अधिकारी सतना और रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतना और मैहर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार 7 एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 192 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें 21 एफएसटी, 23 एसएसटी, 7-7 वीएसटी, वीवीटी, अकाउंट टीमें कार्यरत हैं। कुल मतदान केंद्र 1950 हैं। जिनमें 174 माइक्रो आब्जर्वर, 2147 पीठासीन अधिकारी और इतने ही पी-वन, पी-टू, पी-थ्री के मतदान दल बनाए गए हैं। रूट चार्ट और वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है।

अभी नही जमा हुआ1116 शस्त्र

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सतना लोकसभा क्षेत्र में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र अंतर-प्रादेशिक सीमा में बांदा और कर्वी (उत्तर प्रदेश) से लगता है। यहां 11 अंतर्राज्यीय नाके चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। आदर्श आचरण संहिता और संपत्ति विरूपण में 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस दौरान 962 लीटर अवैध मदिरा जब्त कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 12 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिले में कुल 6869 शस्त्र लाइसेंस धारियों के निलंबित लाइसेंस के विरुद्ध 5753 शस्त्र थानों में जमा कराए जा चुके हैं। शेष 1116 शस्त्र एक-दो दिन में जमा कर लिए जाएंगे। कमिश्नर गोपालचंद्र डाड ने सभी एसडीएम और एसडीओपी से वन-टू-वन उनके विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडेय, कलेक्टर सतना एवं रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर मैहर शैलेंद्र सिंह, एएसपी सतना शिवेश सिंह, एसएसपी मैहर मुकेश वैश्य, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, गोविंद सोनी, एसडीएम नीरज खरे, आरएन खरे, एपी द्विवेदी, जीतेंद्र वर्मा, सुधीर बैक, विकास सिंह, आरती यादव, एसडीओपी नागौद विदिता डागर सहित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वार्डो में पहुंच मरीजो से व्यवस्थाओं के बारे में किया पूछतांछ, प्रस्तावित क्रिटिक्ल हॉस्पिटल के बारे में किया चर्चा नवभारत न्यूज सिंगरौली 23 मार्च। नवागत कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने आज दिन शनिवार की दोपहर करीब 11:40 बजे […]

You May Like