शेयर ट्रेडिंग के जरिए ठगी

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जबलपुर: शेयर ट्रेडिंग के जरिए धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। वृद्ध की शिकायत पर बेलबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक भगवत प्रसाद तिवारी 76 वर्ष निवासी सीएमएस चर्च कंपाउंड थाना बेलबाग ने लिखित शिकायत की कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुख्य ब्रांच सिविल लाइन में उसका खाता है।12 मार्च 2024 को  मोबाईल से मैसेज आया एवं भेजी हुई लिंक के माध्यम से खाता खुलवाया और उसे क्लास अटेंड करने के लिय कहा गया। उक्त लिंक पर  राहुल भाटिया, पंकज टिब्रेवाल द्वारा क्लास लिया जाता था, उसने उक्त क्लास अटेंड किया।

बाद में पूनम नामक महिला  उक्त कार्य को डील करने लगी थी जो अपने आप को असिस्टेंड बता रही थी। उसने पूनम के कहने पर कुल 35 लाख 55 हजार रूपये  शेयर मार्केट से स्टॉक परचेस के लिया गया। जब  पूनम को विथ ड्रावल  के लिये बोला तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल मटोल करती रही तथा 3 लाख रूपए मैनेजमेंट के नाम पर मांगा तो उसने मना कर दिया। उसके शेयर मार्केट के खाता से रूपया कट गया  किन्तु रूपये उसके खाता में नहीं आये, इसके बाद उसका शेयर मार्केट खाता बंद कर दिया गया। इस प्रकार उसके साथ शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से धोखाधडी की गई है।

Next Post

350 बोरियों में रखी थी नॉन एफएक्यू मूँग

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारदा वेयरहाउस में छापेमारी, 3 हजार 234 बोरी मूंग के लिए सैंपल,13 ढेर भी मिले जबलपुर: ग्रीष्म कॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन के लिये बनाये गये खरीदी केंद्रों में छापेमारी के दौरान  मझौली तहसील में सगौड़ी […]

You May Like