सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में जलवा बिखेरेंगे ऋत्विक धनजानी

मुंबई, 02 अगस्त (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 10 अगस्त को शुरू हो रहे शो ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में अभिनेता ऋत्विक धनजानी जलवा बिखरते नजर आयंगे।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 10 अगस्त को शो ‘आपका अपना ज़ाकिर’ का प्रीमियर होने जा रहा है,जिसमें जाकिर ज़िंदगी के अलग-अलग हालातों को लेकर अपने अनोखे नज़रिए पेश करेंगे।
वह अपने मज़ेदार पैनल के साथ रोज़मर्रा के अनुभवों को हंसी-मज़ाक वाले परिदृश्यों में बदल देंगे।
ज़ाकिर की हंसी की टोली में श्वेता तिवारी के साथ ऋत्विक धनजानी भी शामिल होंगे।

अपनी एक्टिंग के ज़रिये और मेज़बान के तौर पर ड्रामैटिक अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, ऋत्विक धनजानी ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में दर्शकों को अपना जाना-अनजाना मज़ेदार रूप दिखाने के लिए तैयार हैं।
ऋत्विक एक आकर्षक ‘प्रेम नास्तिक’ की भूमिका निभाएंगे, जिसे अब प्यार में विश्वास नहीं रह गया है, लेकिन इसे लेकर उसके अपने मज़ेदार तर्क हैं।

इस नई चुनौती को को स्वीकारने के अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए, ऋत्विक धनजानी ने कहा, “मुझे एक्टिंग से लेकर मेज़बानी करने तक, मनोरंजन के नए पहलुओं को तलाशने में हमेशा बहुत खुशी मिलती है और इससे बेहतर बनने में भी मदद मिलती है।

अब, मैं कॉमेडी के समंदर में गोते लगाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
मुझे लंबे समय से यह शैली काफी पसंद रही है, क्योंकि इसमें हंसी और मुस्कान लाने की ताकत है।

खुशी फैलाने की क्षमता कुछ ऐसी चीज है जिसकी मैं गहराई से कद्र करता हूं, और मैं ज़ाकिर खान के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं, जिनका कॉमेडी में वैश्विक प्रभाव वाकई प्रेरणादायक है।
‘आपका अपना ज़ाकिर’ में एक पैनलिस्ट के तौर पर उनके साथ काम करने का यह अवसर शानदार है, और मैं अपने फैंस से वादा करता हूं कि उनके लिए ‘खुशियों की गारंटी पक्की है’।
मैं इस नए सफर और हंसी के ज़रिये लोगों से जुड़ने के अवसर को लेकर बेहद उत्सुक हूं।

‘आपका अपना ज़ाकिर’ का प्रीमियर 10 अगस्त को होगा।
यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

Next Post

दो आदतन अपराधियों का जिला बदर

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 2 अगस्त/मैहर जिले में जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानी बाटड ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 धारा-5 (ख) तथा 5 (ए) के अन्तर्गत जिले के 2 आदतन अपराधियों को सम्पूर्ण मैहर जिला एवं समीपवर्ती जिला सतना, रीवा, […]

You May Like

मनोरंजन