मुस्लिम समाज ने नशे के खिलाफ सौंपा ज्ञान

पुलिस कमिश्नर से समाजजनों ने की चर्चा
इंदौर: लाख कोशिशें के बावजूद शहर नशा मुक्त होने का नाम नहीं ले रहा. अब यहां बीमारी शहर के हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है, जिसको देखते हुए संस्थाओं के अलावा सामाज के लोग भी नशे के खिलाफ सामने आ रही हैं.कुछ इसी तरह से बुधवार को मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने कमिश्नर कार्यालय जाकर बढ़ते नशे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. बताया जाता है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभाग संयोजक शेख शहजाद के साथ कई समाजगणों द्वारा पुलिस कमिश्नर से चर्चा की गई. उन्हें बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से सट्टा और नशे का व्यापार जोर पकड़ते जा रहा है. इस बुरी लत में क्षेत्र के युवा अपना भविष्य अंधकार की ओर ले जा रहे हैं जिसके चलते नशा माफिया की जकड़ में लिपटते जा रहा है.

जहां एक तरफ पुलिस महकमा द्वार पूर्व में भी नशे के खिलाफ मोर्चा गया था. बावजूद इसके आज भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. देखने में यह भी आया है कि आजाद नगर खजराना जूना रिसाला बड़वाली चौकी, बंबई बाजार, कबूतर खाना, ग्रीन पार्क, तोड़ा, रानीपुरा, जूनी इंदौर, कटकतपुरा जैसे इलाकों में नशा माफिया ने अपने पर जमा रखे हैं. जबकि हर क्षेत्र में पुलिस थाने मौजूद है तो सवाल यहां उठता है कि पुलिस की इतनी मुस्तैदी के बाद भी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टे का और नशा जैसे कारोबार कैसे फल फूल रहे हैं. नशे के विरुद्ध कई संगठन एवं संस्थाएं भी सामने आई है लेकिन अब समाज के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा पहल की जा रही है ताकि शहर को नशा मुक्त शहर बनाया जा सके.

इनका कहना है
अगर नशा मुक्त शहर बनाना है तो पुलिस विभाग के साथ समाजनों को भी मैदान में उतरना पड़ेगा. तभी हम मानव नस्लों को बचा पाएंगे. इसके लिए पूरे शहर में अभियान शुरू होना चाहिए.
– फारूक मंसूरी
आज छोटे-छोटे बच्चे नशे की लत में डूबे हुए हैं. यह समस्या एक क्षेत्र की नहीं है बल्कि पूरे शहर की है तो हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा.
– सलीम पठान
समाज के लोग जागरूकता फैलाएं
आज मुस्लिम समाज के समाज जनों ने आकर ज्ञापन देते हुए बताया कि मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में छोटे बच्चे नशे की लत में है. संस्था का यह उद्देश्य है कि कार्रवाई की जाए. साथ ही संस्था चेतना अभियान शुरू करना चाहती है. कई संस्थाएं सामने आती हैं. यह बहुत अच्छी बात है. समाज के लोग भी अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाएं जिसे नव युवाओं को नशे से बचाया जा सकता है.
– राकेश गुप्ता, पुलिस आयुक्त इंदौर

Next Post

प्रियंका चोपड़ा ने द ब्लफ की बीटीएस फोटो शेयर की

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) फोटो शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग में […]

You May Like