भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिहार के सीतामढ़ी जिले के ग्राम कोरियाही स्थित स्वर्गीय प्रभात झा के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
डॉ यादव के साथ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने भी स्व. श्री प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।