कलेक्टर से मिले अभिभावक, स्कूल प्रबंधन की शिकायत 

जबलपुर। अभिभावकों द्वारा की जा रही शिकायत पर कलेक्टर के द्वारा की जा रही कार्यवाही का बदला लेने के लिए अब स्कूल प्रबंधन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह पोली पाथर सेंट अलॉयसिस स्कूल में सामने आया जहां अनुशासन का हवाला देकर स्कूल के गेट बंद कर दिए गए। सैकड़ो बच्चे बाहर खड़े रोते बिलखते रहे लेकिन स्कूल प्रबंधन को उन पर रहम नहीं आया जब उनके माता-पिता स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उनसे बात करने से भी इंकार कर दिया। इसे लेकर सारे अभिभावक दोपहर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल कलेक्टर का कोई आदेश मानने के लिए तैयार नहीं है। उल्टा अभिभावकों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने निर्देशित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को गुरुवार को तालाब किया गया है, उनकी बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

अलमारी का लॉकर तोड़कर 70 हजार का माल चोरी

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 31 जुलाई. शाहजहांनाबाद स्थित एक युवक के मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे बदमाशों ने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और उसमें रखे जेवरात तथा नकदी समेत 70 हजार का सामान समेत ले गए. पुलिस ने […]

You May Like