जबलपुर। अभिभावकों द्वारा की जा रही शिकायत पर कलेक्टर के द्वारा की जा रही कार्यवाही का बदला लेने के लिए अब स्कूल प्रबंधन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह पोली पाथर सेंट अलॉयसिस स्कूल में सामने आया जहां अनुशासन का हवाला देकर स्कूल के गेट बंद कर दिए गए। सैकड़ो बच्चे बाहर खड़े रोते बिलखते रहे लेकिन स्कूल प्रबंधन को उन पर रहम नहीं आया जब उनके माता-पिता स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उनसे बात करने से भी इंकार कर दिया। इसे लेकर सारे अभिभावक दोपहर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल कलेक्टर का कोई आदेश मानने के लिए तैयार नहीं है। उल्टा अभिभावकों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने निर्देशित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को गुरुवार को तालाब किया गया है, उनकी बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
You May Like
-
2 months ago
प्रदूषण बोर्ड के बिना अनुमति से बना दिया राखड़ बांध
-
5 months ago
लौट रहा हैं फिर से बीएसएनएल का जमाना