पुलिस लाइन में रंग-गुलाल में रंगे अफसर, एसपी ने सुनाई कविता

ग्वालियर। रंग उत्सव होली पर 24 घंटे की ड्यूटी करने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में अफसरों ने जमकर होली खेली। पुलिस अफसर होली के रंगों में सराबोर रहे। पुलिस लाइन में होली खेलते अफसर व जवानों का हुड़दंग देखने लायक था। इस दौरान होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा गाने पर एएसपी, सीएसपी, डीएसपी सहित महिला पुलिस अफसर जमकर थिरकीं। हर कोई पुलिसकर्मी होली के रंग और उत्साह में रंगा नजर आ रहा था।

ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में पुलिस वालों ने होली के दूसरे दिन मंगलवार को होली मनाई। होली के त्योहार पर पुलिस ने 24 घंटे शहर की सड़कों पर राउंड द क्लॉक ड्यूटी की थी। पुलिस का उद्देश्य किसी भी तरह की घटनाओं को रोकना और आमजन को सुख चैन से होली उत्सव मनाने के लिए तैनात किया गया था। पुलिस अफसर व जवान होली के अगले दिन पड़वा या दौज पर पुलिस लाइन में होली मनाते हैं। इसी क्रम में धुलेंडी के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस अफसरों ने होली समारोह का आयोजन किया। एसपी धर्मवीर सिंह ने समारोह की शुरुआत कविता सुनाकर की। इसके बाद अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए तो वहां पूरा माहौल होली के रंग में रंग गया। होली के स्पेशल सॉन्ग पर पुरुष और महिला पुलिससकर्मी नाचते और झूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खूब रंग गुलाल उड़ाया। महिला पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी भी रंग-गुलाल के साथ होली मनाते हुए नजर आई।

इस मौके पर पुलिस अफसरों व जवानों ने अपने गीत गाने, कविता पाठ करने व नाचने का हुनर दिखाया। पुलिस लाइन में होली के हुड़दंग को लेकर आरआई लाइन ने सभी इंतजाम काफी अच्छे किए थे। पुलिस अफसरों और जवानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। पड़ाल में आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों के लिए होली खेलने के इंतजाम थे, जबकि उसके बाद जवानों के लिए। होली मनाने पहुंचे जवान रंग बरसे, होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा, होली आई रे होली आई आदि गानों पर जमकर थिरके। इनके ऊपर फायर ब्रिगेड की वॉटर केनन से पानी की बौछार की गई जिसके बाद माहौल और भी होली व रंग का हो गया था।

Next Post

शहर के बीस हजार बिजली उपभोक्ताओं पर पांच करोड़ बकाया

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विद्युत विभाग ने शुरू किया वसूली अभियान, बकायादारों के काट रहे कनेक्शन   शाजापुर, 26 मार्च. मार्च माह को लेकर कई विभागों के लिए टारगेट पूरा किया जाना है. इसी कड़ी में बिजली कंपनी द्वारा भी वसूली […]

You May Like