घने जंगल में पेड़ से लटका मिला नवविवाहिता का शव

18 जुलाई से थी लापता, मोरवा पुलिस जांच में जुटी

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 30 जुलाई। मंगलवार को मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम अजगुढ़ के समीप घने जंगल में 18 जुलाई से लापता बिंदु बैगा का शव पेड़ से लटका मिला है। शव लगभग पूरी तरह गल चुका था। जिसकी पहचान उसके कपड़े एवं मोबाइल से हो सकी।

मंगलवार दोपहर जब बिंदु बैगा का रिश्तेदार राजकुमार बैगा जंगल में लकड़ी लेने गया । जहां उसने पेड़ से लटका शव देखा। उसने इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मोरवा पुलिस एक टीम एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर रवाना की। दुर्गम रास्तों से होते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। वहीं एसएसएल टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच करने में जुटी है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इस घटना के बारे में मृतका के पिता लालशाह बैगा ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की की शादी 1 वर्ष पूर्व देवसर क्षेत्र स्थित ग्राम राजासरई में दादे बैगा के साथ हुआ था। बीते 17 जुलाई को उसकी लड़की ससुराल से मायके आ गई थी एवं 18 जुलाई से घर से बिना बताए लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे समय यह सोचकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई कि उनकी लड़की कहीं रिश्तेदारी में चली गई होगी। अब उसका शव मिलने पर पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच में जुट गई है।

Next Post

नए सत्र से पहले मेडिकल छात्रों को हिन्दी की पाठ्य सामग्री 

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश. – चिकित्सा शिक्षा की कुल 20 में से केवल 15 पुस्तकों का लिप्यंतरण नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 31 जुलाई. पिछले साल मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी माध्यम में […]

You May Like