भारत और बेल्जियम ने द्विपक्षीय संंबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की

नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेन्डर डी क्रू ने मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

श्री मोदी ने ब्रसेल्स में पहले परमाणु ऊर्जा सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री डी क्रू को बधाई दी।

दोनों नेताओं ने भारत और बेल्जियम के बीच संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने व्यापार, निवेश, स्वच्छ प्रौद्योगिकी , सेमीकंडक्टर, फार्मास्यूटिकल, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी , रक्षा, बंदरगाह और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।

श्री मोदी और श्री डी क्रू ने यूरोपीय संघ परिषद में बेल्जियम की अध्यक्षता के मौजूदा दौर में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ बनाने के प्रति वचनबद्धता प्रकट की।

उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने पश्चिम एशिया क्षेत्र और रूस तथा यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर वहां शांति तथा सुरक्षा की बहाली के लिए सहयोग बढाने पर भी सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने भविष्य में भी संपर्क बनाये रखने पर सहमति व्यक्त की।

Next Post

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) पंजाब में लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और उन्होंने पंजाब के किसानों, मजदूरों, उद्योगपतियों, नौजवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like