एयरटेल ने मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को पुनःव्यवस्थित किया

नयी दिल्ली, (वार्ता) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने अपने 5जी ट्रैफिक की नेटवर्क से जुड़ी जरूरत में तेजी से होती वृद्धि पूरी करने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए अपने मौजूदा मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को नए सिरे से व्यव्थित करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में काह कि जैसे-जैसे अधिक-से -अधिक ग्राहक 5जी नेटवर्क की ओर बढ़ते जा रहे हैं, एयरटेल देश भर में अपने 1800, 2100, 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 5जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए अपने मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का नए सिरे से तैयार कर रही है।

मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग किए जाने पर ग्राहकों को बेहतर इनडोर कवरेज के अलावा पहले से अधिक तेज गति की ब्राउज़िंग का लाभ मिलेगा। जैसे-जैसे डेटा की मांग बढ़ती जा रही है, एयरटेल भी अपने ग्राहकों को शानदार 5जी अनुभव देने के लिए अपने मौजूदा स्पेक्ट्रम को तेज गति से नए सिरे से तैयार कर रहा है।

Next Post

दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में झड़पों में सैनिक की मौत, 16 घायल

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, (वार्ता) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण पश्चिम ग्वादर जिले में प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से एक सैनिक की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। सेना ने सोमवार को यह जानकारी […]

You May Like